मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने भीमताल, चकराता और कौडियाला में भी हेलीपैड बनाने के लिए जगह तलाशने को कहा है। उन्होंने हिमालय दर्शन योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सचिवालय में प्रस्तावित हेलीपोर्ट्स और हेलीपैड्स निर्माण की प्रगति बैठक में मुख्य सचिव सिंह ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने में हेलीपैड्स और हेलीपोर्ट्स महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इसलिए जहां निर्माण के लिए जमीन चिन्हित हो गई है वहां शीघ्र कार्य शुरू किए जाएं। मुख्य सचिव ने एयर कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों के आसपास हेलीपोर्ट्स और हेलीपेड्स विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि नैनीताल में भीमताल के आसपास हेलीपोर्ट के लिए जगह अभियान चलाकर चिन्हित की जाए।
इसी तरह कौड़ियाला और चकराता के पास भी हेलीपैड बनाए जाए। मुख्य सचिव ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हिमालय दर्शन जैसी योजना भी शुरू करने को कहा। इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर, एसीईओ यूटीडीबी सी. रविशंकर उपस्थित हुए।