कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने के बाद ही घूम सकेंगे पर्यटक – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने के बाद ही घूम सकेंगे पर्यटक

सीएम ने कहा कि अनलॉक-2 में राज्य में काफी सहूलियतें दी जा रही हैं। प्रदेशवासियों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी गई है। कहा कि कोरोना संकट के दृष्टिगत प्रदेश में सभी चीजों का आंकलन किया जा रहा है। इस महामारी के कारण सामाजिक आर्थिक एवं मानसिक दिक्कतें भी उत्पन्न हुई हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट दिखानी होगी, उसके बाद ही उन्हें प्रदेश में घूमने की अनुमति दी जाएगी। पर्यटक प्रदेश के होटलों में भी ठहर सकेंगे, लेकिन इसके लिए भी उन्हें कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट दिखानी होगी।

पिछले दो दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामलों में ठहराव व गिरावट आई है। इस दिशा में हम सचेत हैं और राज्य में आने वालों की सतत रूप से चेकिंग की जा रही है, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री देखी जा रही है।

पीएम ने 80 करोड़ लोगों को दी बड़ी राहत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना को 05 माह बढ़ाने से देश के 80 करोड़ गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी। आने वाला समय त्यौहारों का है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा से गरीब भाई-बहन खुशी के साथ त्यौहार मना सकेंगे।

कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गरीबों को प्रति व्यक्ति 05 किलो गेहूं या 05 किलो चावल जबकि प्रति परिवार 01 किलो दाल प्रति माह निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

अब इस योजना को जुलाई से नवंबर तक बढ़ाने से सरकार के इस संकल्प को बल मिलेगा कि कोई गरीब भूखा न सोए। योजना के विस्तार पर 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर पीएम ने सही समय पर साहसिक फैसला लिया, जिसके फलस्वरूप लाखों लोगों की जान बची।
मुश्किल वक्त में मोदी मरहम से मिलेगा आराम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक करने का निर्णय लिया। जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुश्किल वक्त में मोदी मरहम करोड़ों लोगों को राहत देगा।

यह निर्णय इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बरसात शुरू होने वाली है, इसके बाद त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोगों के लिए यह किसी संजीवनी से कम नहीं है। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए लोग चार बजे ही टेलीविजन के सामने बैठ गए। उन्होंने प्रधानमंत्री का पूरा संबोधन सुना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *