मसूरी-हरिद्वार सहित पर्यटक स्थलों में वीकेंड पर टूरिस्टों की भीड़
मसूरी में पुलिस न नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे गए। वहीं, शहर के अधिकांश होटलो में बुकिंग फुल रही। हरिद्वार में हर की पैड़ी और बाजार में यात्रियों का सैलाब उमड़ा हुआ है। गंगा स्नान के साथ मंशा देवी और चंडी देवी मंदिर के दर्शनों को भी यात्रियों की भीड़ लगी हुई है।
उत्तराखंड में वीकेंड पर मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित अन्य पयर्टक स्थलों में टूरिस्टों की भीड़ रही। पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से टूरिस्टों सहित आम लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की ओर से पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया ताकि पर्यटकों को जाम से कोई परेशानी न हो।
वीकेंड पर हरिद्वार में हर की पैड़ी और बाजार में यात्रियों का सैलाब उमड़ा हुआ है। गंगा स्नान के साथ मंशा देवी और चंडी देवी मंदिर के दर्शनों को भी यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। दो साल बाद हर की पैड़ी बाजार में व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौटी है। यात्रियों के हर की पैड़ी सटे बाजारों में खरीददारी करने से व्यापारी खुश नजर आ रहे है। होटल कारोबार में भी उछाल देखा गया है। दो दिन से शहर के अधिकांश होटलों यात्रियों के भरे दिख रहे है।
यात्रियों के आने के कारण शहर के अंदर बस स्टेशन से कोतवाली और ललतारों पुल पर जाम देखा जा रहा है। शहर की पार्किंग फुल हो गई है। रेस्तोरेंट यात्रियों से भरे पड़े है। व्यापारी नेता संजीव नैय्यर का कहना है कि दो दिन से हरिद्वार में यात्रियों का सैलाब देखा जा रहा है। व्यापार को भी मंदी से निजात मिली है। सरकार अगर चारधाम यात्रा में शर्तों में ढील दे दे तो यात्रियों की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
ऋषिकेश में रविवार बड़ी संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों की भीड़ के चलते होटल, कैंप और आश्रम फुल हो गये। वाहनों का दबाव बढ़ने से नेपालीफार्म से तपोवन के बीच लोग जाम से जूझते नजर आए। वाहनों का दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों का संचालन रोक दिया गया। भारी वाहन चीला बैराज होकर भेजे गये। शनिवार की अपेक्षा रविवार को ज्यादा भीड़ रही।
रविवार को तीर्थनगरी में वाहनों का रैला उमड़ पड़ा। इससे नेपालीफार्म से तपोवन के बीच वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। भीड़ बढने पर भारी वाहनों को चीला बैराज होकर हरिद्वार भेजा गया। शाम के समय वाहनों का दबाव कम होने पर थोड़ी राहत मिली। चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ वीकेंड के चलते वाहनों का दबाव बढ़ा। गर्मी से निजात पाने को सैलानी गंगाघाट और तटों पर नजर आये। रामझूला,लक्ष्मणझूला और जानकीपुल पर दोपहर के समय निकलना मुश्किल हो गया।
भीड़ को नियत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गये। पार्किंग स्थल फुल होने पर पर्यटकों के वाहन सड़क किनारे बेतरतीब खड़े नजर आये। गंगातट और हेंवलघाटी में कैंप फुल रहे। दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान, पंजाब और यूपी से अधिक पर्यटक वाहन ऋषिकेश पहुंचे। सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल ने बताया कि वीकेंड पर पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से दिक्कत आई। जाम से निपटने को दिनभर पुलिस जुटी रही। रूट तक डायवर्ट करने पडे़।
वीकेंड के चलते नगर में पर्यटकों भीड़ देखकर नगर के सभी होटल पैक हो गए है। पर्यटकों ने हिमालय दर्शन, केव गार्डन, वाटरफाल, हनुमानगढ़ी आदि पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आई। वहीं पर्यटकों ने नौका विहार का जमकर लुत्फ उठाया। नगर में कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। इससे पुलिस की पोल भी खुलती नजर आई। जाम से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा।
नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थल चिड़ियाघर में 1234 पर्यटकों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों व रंग-बिरंगी फीजेंट्स के दीदार किए। जबकि वाटरफाल में 1058 पर्यटकों ने मौज मस्ती की। पर्यटकों ने स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, बारापत्थर, टिफिनटाप, किलबरी, पंगूट, हनुमानगढ़ी समेत अन्य दर्शनीय स्थलों के दीदार किए। मालरोड समेत तिब्बती, भोटिया, पालिका बाजार के साथ पंत पार्क में लगी अस्थायी दुकानों के अलावा तल्लीताल व मल्लीताल के बाजार में खरीदारी भी की। वहीं भवाली, मुक्तेश्वर, गागर, भीमताल, नौकुचियाताल, कैंची, रामगढ़ और श्यामखेत आदि स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बनी रही।