उत्तराखंड प्रदेश में बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिले, जमकर उठा रहे मजा

उत्तराखंड प्रदेश में बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिले, जमकर उठा रहे मजा

साेमवार सुबह, पर्यटन नगरी मसूरी, धनोल्टी सहित आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक धनोल्टी व लाल टिब्बा का रुख कर रहे हैं, व बर्फबारी का जमकर  लुफ्त उठा रहे हैं। बर्फबारी होने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वही सुबह के समय खिली हल्की धूप के बाद फिर आसमान में बादल छाने के साथ ही शहर में हल्की ओलावृष्टि हुई है, तापमान में भारी गिरावट के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

उत्तराखंड में रविवार देर रात को मैदानी इलाकों में बारिश के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी के बाद लोगों को ठिठुरन का एहसास कराया। वहीं दूसरी ओर, ऊंचाई वाले पर्यटक स्थलों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। मैदानी इलाकों में रह रहे लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने लगे हैं।

इस बारे मे स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बर्फबारी होने से यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है, जिससे व्यापार में भी इजाफा होगा। वहीं धनोल्टी में भी बर्फबारी होने  की सूचना के बाद  धनोल्टी में भी सुबह से पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। लाल टिब्बा में भी काफी पर्यटक सुबह से बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं। दिल्ली से आए पर्यटक मोहित ने बताया कि वह कल ही मसूरी आए थे सुबह पता चला कि लाल टिब्बा में बर्फबारी हुई है तो वह सुबह ही लाल टिब्बा पहुंचे और बर्फ बारी का जमकर लुफ्त उठाया।

बर्फबारी होती देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह झूमने लगे। हर कोई अपने अंदाज में बर्फबारी का लुत्फ उठाता नजर आया। कुछ पर्यटक एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते दिखाई दिए। हरिद्वार से मसूरी घूमने आए पर्यटक दीपक शर्मा ने कहा कि रविवार को ही मसूरी पहुंचे थे और बर्फ देखने का उनका सपना पूरा हो गया।

वहीं दूसरी ओर, प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ,औली, हेमकुंड साहिब, हर्षिल आदि क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी क बाद स्थानीय लोगों व पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ी जरूर है लेकिन पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने में पीछे नहीं रह रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है  कि अगले 72 घंटे तक मौसम खराब रहेगा।

मौसम केन्द्र देहरादून के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों पर मंगलवार को भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 2500 मीटर और उससे अधिक ऊचांई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। हालांकि 30 और 31 को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *