खुद को छिपाने वाले दो जमातियों के खिलाफ हरिद्वार व रुड़की में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस महानिदेशक (अपराध) अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पुलिस युद्ध स्तर पर जुटी है। रविवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी ने जमात में गए लोगों को 24 घंटे में सामने न आने पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद देहरादून में नौ, हरिद्वार में 151, पौड़ी में छह और नैनीताल 12 जमाती सामने आए हैं। इन सबकी जांच की जा रही है। मेडिकल टीम की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी।
प्रदेश के लिए आज राहत की खबर है। आज प्रदेश में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। आज 126 सैंपल की रिपोर्ट आई है जो सभी नेगेटिव निकली हैं। वहीं, कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए डीजीपी अनिल रतूड़ी की कार्रवाई की चेतावनी का असर दिखने लगा है। मंगलवार को प्रदेशभर में 180 जमाती मेडिकल टेस्ट के लिए खुद पुलिस के सामने प्रस्तुत हुए हैं।
इसके अलावा कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले 45 लोगों की खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि लॉकडाउन के उल्लंघन में 973 एफआईआर में 4071 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही 3331 वाहनों को सीज किया गया है।