आज तीन केंद्रों पर 300 कोरोना वॉरियर्स को लगेगा टीका

आज तीन केंद्रों पर 300 कोरोना वॉरियर्स को लगेगा टीका

एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी, महिला अस्पताल हल्द्वानी, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। शनिवार को हुए टीकाकरण में जिले में 121 लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई थी। एसीएमओ डा. पंत ने बताया कि इन 121 लोगों को भी 300 अन्य के साथ सोमवार को ही टीका लगाया जाएगा।

नैनीताल जिले में सोमवार को भी 300 फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण कार्य प्रथम चरण यानी शनिवार को बनाए गए तीनों केंद्रों पर ही होगा। देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत शनिवार को हो गई थी। इस दौरान नैनीताल जिले में तीन टीकाकरण केंद्रों पर 179 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया था। रविवार को अवकाश के चलते टीकाकरण नहीं हुआ। सोमवार से फिर शुरुआत होगी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जिले के दस केंद्रों में एक हजार लोगों को टीका लगाया जाना था। शाम तक विभाग इसकी तैयारियों में जुटा रहा, लेकिन, देर शाम को राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में इसमें बदलाव कर दिया गया। शनिवार की ही तरह तीन केंद्र में सोमवार को भी टीकाकरण का निर्णय लिया गया।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार हुए टीकाकरण में लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरे दिन भी कोई दिक्कत नहीं हुई। रविवार को अवकाश के दिन भी टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी काम में जुटे रहे। अस्पताल प्रबंधन अब सोमवार को होने वाले टीकाकरण की तैयारियों में जुट गया है। नैनीताल में बीडी पांडे महिला अस्पताल में सोमवार को 100 और कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *