झंझट से बचने के लिए PF खाते में करें ई-नॉमिनेशन, ये होंगे फायदे और यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

झंझट से बचने के लिए PF खाते में करें ई-नॉमिनेशन, ये होंगे फायदे और यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के दून क्षेत्रीय कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सेवाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए पेंशन दावे भी अब ऑनलाइन ही भरे जाएंगे, ताकि कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़ं।  क्षेत्रीय आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि ई-नॉमिनेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नोडल अफसर की तैनाती की गई है। प्रवर्तन अधिकारियों की टीमें कंपनियों से संपर्क कर रही हैं।

पीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन आसान और सुविधाजनक है। इसके बावजूद भी कर्मचारी इसे लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। पेंशन और मृत्यु के दावों में तमाम झंझट से बचाने के लिए ईपीएफओ ई-नॉमिनेशन को लेकर जागरूक कर रहा है। देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से इस लेकर मुहिम शुरू की है। जानकारी के अनुसार गढ़वाल मंडल करीब सवा चार लाख पीएफ खाते ई-नॉमिनेशन से छूटे हैं।

बिना सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन दावे के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनावश्यक कागज इकट्ठा करने की कोई जरूरत नहीं होती। न ही जरूरी दस्तावेजों के गुम हो जाने या क्षतिग्रस्त होने का कोई डर रहता है। कर्मचारी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की स्थिति में नामित व्यक्ति बिना कार्यालय आए घर बैठे पीएफ, पेंशन और बीमा का ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर सकता है। पहले नामांकन को भरने के लिए कर्मचारी को फॉर्म भरना पड़ता था।

 -ईपीएफओ के मेंबर ई-सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
-व्यू में प्रोफाइल में जाकर स्वयं पर क्लिक करें। मैनेज में जाएं और ई-नॉमिनेशन का विकल्प चुनें।
-सभी नामितियों या परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज करें और सेव फैमली डिटेल्स पर क्लिक करें।
-नामितियों को मनचाहा हिस्सा (प्रतिशत में) आवंटित करें। सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें।
-इसके बाद ई-साइन पर क्लिक करें एवं आधार (वर्चुअल आईडी) के माध्यम से ओटीपी जेनरेट करें।
-मोबाइल पर प्राप्त ओपीटी दर्ज होते ही आपका ई-नॉमिनेशन अब सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा।

ईपीएफओ मेंबर ई-सेवा पोर्टल: www.unifiedportal-mern.epfindia.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *