तीरथ कैबिनेट ने पर्यटन कारोबारियों को दी ये बड़ी राहत, मिलेगी आर्थिक मदद
राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण के चलते बंद पड़े पर्यटन कारोबारियों और उससे जुड़े कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। होटल, रिजोर्ट व ढाबों के स्टाफ को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि कारोबारियों को पंजीकरण व लाइसेंस नवीनीकरण में छूट दी है। इसके साथ ही टूर ऑपरेटर, एडवेंचर टूर ऑपरेटर, राफ्टिंग गाइड और यात्रा मार्ग के घोड़ा, खच्चर मालिक, कुली और रिक्शा चालकों को भी राहत दी है।
बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कैबिनेट में 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कहा कि सरकार ने उत्तराखंड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय नियमावली व अन्य विभागों में पंजीकृत पर्यटन व अन्य इकाइयों को यह लाभ देने का निर्णय लिया है। लगभग 50,000 होटल, रिजोर्ट व ढाबों के स्टाफ को इससे फायदा होगा।