उत्तराखंड के रामनगर-काठगोदाम के लिए चलेंगी तीन पैसेंजर ट्रेन
कोरोना काल में बंद की गई यात्री ट्रेनों को बारी बारी से बहाल किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने पिछले महीने एक दो ट्रेनों को चलाया। मगर अब यात्रियों की तादाद बढ़ते ही संचालन भी बढ़ाने की कवायद हुई है। मुरादाबाद-रामनगर रूट पर अभी दो पैसेंजर ट्रेनें है।
कोरोना के कारण प्रभावित हुआ रेल संचालन अब पटरी पर लौटने लगा है। रेलवे ने रामनगर के लिए दो और काठगोदाम के लिए एक पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दे दी है। मुरादाबाद से 6 सितंबर से इन पैसेंजर ट्रेनों का विधिवत रूप से संचालन शुरु हो जाएगा। ट्रेनों के चलने से दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। कोविड महामारी से उबरने के बाद रेलवे में ट्रेनों को भी रफ्तार मिलने लगी है।
ट्रेनों का रूट
काठगोदाम- कटघर, पीपलसाना, रोशनपुर, अलीगंज, काशीपुर, सरकरा, बाजपुर,बेरिया दौलत, रुद्रपुर हाल्ट, लाल कुंआ, हल्द्वानी ।
रामनगर रूट- पीपलसाना, रोशनपुर, अलीगंज, काशीपुर, गोशाला व रामनगर
ये चलेंगी ट्रेनें
मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर
मुरादाबाद से सुबह 6.05 बजे काठगोदाम-दिन 10.35 बजे
काठगोदाम से- दिन-3.55 बजे मुरादाबाद-रात-8.35 बजे
मुरादाबाद-रामनगर
मुरादाबाद-सुबह-9.15 बजे रामनगर-11.15 बजे
रामनगर-रात-9.10 बजे मुरादाबाद-रात 11.30 बजे
मुरादाबाद-रामनगर
रामनगर- दोपहर-2.10 बजे मुरादाबाद-शाम-4.20 बजे
मुरादाबाद-शाम- 5.15 बजे