उत्तराखंड में फिर तीन दिन बारिश-बर्फवारी की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, तौकते का असर गुजर चुका है। लेकिन पश्चिमी विछोभ का कुछ प्रभाव अभी बाकी है। इस वजह से पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व उच्च इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 25 के बाद राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार फिलहाल दो तीन दिन बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
राज्य में अगले तीन दिन फिर बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में बारिश, ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।