कोरोना की जंग में मास्क न पहनने वालों पर होगी सख्ती
कंटेनमेंन जोन में सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए सीएम ने मृत्युदर को कम करने के लिए हर संक्रमित व्यक्ति को समय पर इलाज मिले। मुख्य सचिव ने ओमप्रकाश ने कहा कि पिछली बार फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बहुत अच्छा काम किया था। इस बार भी उसी जज्बे के साथ हमें संक्रमण को रोकना है। बोर्डर्स पर चैकिंग की जाए। आरटीपीसीआर टेस्ट का अनुपात बढाया जाए। संपर्क करने पर मुख्य सचिव ने बताया कि परीक्षाओं को तात्पर्य प्रतियोगी परीक्षाओं से है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने सही तरीके से मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परीक्षाओं को स्थगित करने के निर्देश देते हुए कॉलेजों में केवल ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति देने को कहा। शुक्रवार को सीएम ने सचिवालय में कोरोना की स्थिति और राज्य स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि कोविड 19 के लिए तय गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए। जनजागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ़तार को भी बढ़ाना होगा। होम आईसोलेशन के लिए प्रभावी रणनीति बनाते हुए हाईआइसोलेशन वाले मरीजों को जरूरी किट दी जाएं।
बोर्ड परीक्षाओं पर फिलहाल चर्चा नहीं की गई है। सचिव अमित नेगी ने कहा कि राज्य में पर्याप्त आईसीयू बेड, वैंटीलेटर, आक्सीजन स्पोर्ट बेड हैं। इन सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। प्रभारी सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिलावार सारी स्थिति की जानकारी दी। बैठक में डीजीपी अशोक कुमार, सचिव नितेश झा, डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा आदि मौजूद रहे।