जो काम नहीं करना चाहते हैं वे दूसरी जगह तलाशें
सचिवालय में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम ने यह बात कही। सचिवालय में फाइलों की सुस्त रफ्तार को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर लापरवाही को लेकर अफसरों व कर्मचारियों को फिर सख्त चेतावनी दी है। सीएम ने कहा कि जो अफसर काम नहीं करना चाहते, वे दूसरी जगह तलाश लें।
सचिवालय में फाइलों के मूवमेंट में तेजी लाने को कुछ स्टेप घटाए हैं। अफसरों को कहा गया है कि फाइलों को अनावश्यक नहीं रोकें। दरअसल, सचिवालय के लोनिवि के एक अनुभाग में दो इंजीनियरों को प्रतिकूल टिप्पणी देने संबंधी फाइल डेढ़ साल तक फंसी होने की जानकारी पर सीएम के निर्देश पर पूरे अनुभाग के स्टाफ को बदल दिया गया था।
सचिवालय प्रशासन महकमा खुद सीएम के पास है। ऐसे में उन्होंने मनमानी बरतने वाले अफसर व कर्मचारियों को सख्त कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं। सीएम ने कहा कि मंगलवार को अपराह्न चार बजे सचिवस्तर के अफसरों की मीटिंग बुलाई है, जिसमें फाइलों का मूवमेंट और बेहतर करने की समीक्षा की जाएगी। अफसरों को लगातार इसकी मॉनीटरिंग भी निर्देश दिए जाएंगे। जो अफसर कार्यशैली में बदलाव नहीं लाएंगे, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।