मुम्बई। शाहरूख खान हिन्दी फिल्मों के अभिनेता होने के साथ साथ निर्माता और टेलीविजन पर्सनालिटी भी हैं। उन्हें लोग प्यार से ‘बॉलीवुड का बादशाह’, ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’, ‘किंग खान’ भी कहते हैं। वे लगभग सभी शैलियों की फिल्मों (रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन) में काम कर चुके हैं। लॉस एंजिलेस टाइम्स ने उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा मूवी स्टार बताया है।
उनके प्रशंसकों की संख्या भारत के साथ साथ विदेशों में भी बहुत ज्यादा है। 2014 में एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरूख दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं। उनके खाते में 14 फिल्मफेयर अवार्ड्स हैं। शाहरूख खान ने ये मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है। आइये जानते है शाहरूख खान की उन फिल्मों के बारे में जिसने शाहरूख खान को बॉलीवुड का बादशाह बनाया।
शाहरूख के करियर की शुरूआत टेलीविजन से हुई थी। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्स से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। शाहरुख़ खान अपनी पहचान बॉलीवुड जगत में बनाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने मुंबई की ओर अपना रुख किया ओर फिल्म “दीवाना” से अपने बॉलीवुड की पारी की शुरुआत की ओर लोगो की ये दिखा दिया की वो किसी से काम नहीं है।
फिल्म “दीवाना” बॉक्स ऑफिस पे सुपर हिट साबित रही I इसके बाद 1993 में आयी फिल्म “बाजीगर” में भी शाहरुख़ खान की अदाकारी देखने लायक थी एक नेगेटिव किरदार होते हुए भी उन्होंने फिल्म में उनको सबसे ज्यादा पसंद किया गया I इसके बाद फिल्म “डर” में भी उनकी अदाकारी सबको अपना दीवाना बना गयी। “डर” फिल्म में उनका रोले एक सिरफिरे आशिक़ का था।
जिस समय शाहरुख़ खान इस तरह के नेगेटिव किरदारों को किये जा रहे थे उस समय हीरो ऐसे रोल करने से कतराते थे क्युकी कही उन लोगो के करियर पे ऐसे किरदारों का ही मुहर न लग जाये लेकिंग शाहरुख़ ने इस चुनौती को स्वीकार किया। इसके बाद “कभी हा कभी ना” फिल्म में काम किया I
1995 में आयी आदित्य चोपड़ा की फिल्म “दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे” से शाहरुख़ खान की इमेज एक लवर बॉय ओर किंग ऑफ़ रोमांस की छवि लेकर लोगो के सामने आयी लोगो ने फिल्म ओर शाहरुख़ खान की एक्टिंग को बहुत प्यार दिया। ओर पसंद किया फिल्म सुपर डुपेर हिट साबित हुई। शाहरुख खान की सबसे आईकोनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’… ये वही फिल्म है जिसमे शाहरुख खान (राज) और सिमरन (काजोल) की लव स्टोरी ने सभी के दिलों पर कब्जा कर लिया। राज बने शाहरुख अपनी प्रेमिका सिमरन के परिवार का दिल जीतने के लिए क्या क्या नहीं करते? वो सिमरन से शादी तो करना चाहते हैं, लेकिन उसके परिवार की रज़ामंदी से। लेकिन परिवार से रजामंदी पाने का रास्ता उनके लिए जरा भी आसान नहीं होता।
इस फिल्म के लिए शाहरुख़ को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला ओर फिल्म इतिहास की सबसे हिट फिल्म साबित हुई… कुछ सिनेमा घरो में 12 सालो तक इस फिल्म को चलाया गयाI
इसके बाद यश चोपड़ा की फिल्म “दिल तो पागल है”, सुभाष घाई की फिल्म “परदेस” जैसी फिल्मो से शाहरुख़ को ओर भी प्रसिद्दि हासिल हुई I कारन जोहर की फिल्म “कुछ कुछ होता है” साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई ओर मणि रत्नम की फिल्म “दिल से” भी लोगो के बिच बहुत सफल रही।
शाहरुख़ खान समय के साथ ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते जा रहे थे बॉलीवुड में उनकी फिल्मो का सफर रह रह कर सफलता की बुलंदियओ की तरफ बढ़ता जा रहा था अपितु ओर लोगो की तरह उनकी सारी फिल्मे सफल न होती लेकिंग कुछ फिल्मो में वो अपने अभिनय के द्वारा सबको पीछे छोड़ते जा रहे थे।
2000 में “मोहब्बते” 2001 में फिल्म “अशोका” ओर “कभी ख़ुशी कभी गम” फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया I इसके बाद 2002 में आयी फिल्म “देवदास” में शाह रुख खान के अभिनय को लोगो ने बहुत प्यार दिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पे हिट साबित हुई। वीर जारा, डॉन, ॐ शांति ॐ, रब ने बना दी जोड़ी, माय नाम इस खान, चेन्नई एक्सप्रेस ओर रईस जैसी फिल्मो की पारी ने शाहरुख़ खान को बॉलीवुड किंग खान की उपाधि दी ओर ये साबित कर दिया की अगर लगन, कौशल ओर सपने पुरे करने का जुनून हो तो सब हासिल किया जा सकता है।