कोरोना को मात देने के लिए पूरे दून में होगा सेनेटाइजेशन

कोरोना को मात देने के लिए पूरे दून में होगा सेनेटाइजेशन

सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह भी बताया कि सेनेटाइजेशन में यदि कोई परेशानी आती है तो नोडल अधिकारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी के मोबाइल नंबर 9412055329 और वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह के मोबाइल नंबर 7536804949 पर संपर्क किया जा सकता है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोनों में भी सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। बताया कि सभी 100 वार्डों में करीब 90 हजार लीटर सेनेटाजेर का छिड़काव किया जाएगा।

देहरादून नगर निगम कोरोना रोकथाम के लिए पूरे शहर को सेनेटाइज करेगा। 50 वार्डों में शनिवार और 50 वार्डों में रविवार को सेनेटाइजेशन करेगा। करीब 90 हजार लीटर सेनेटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। निगम की टीम पार्षदों के सहयोग से सेनेटाइजेशन करेगी। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक वार्ड के मोहल्ले, सड़क, गली में व्यावासयिक प्रतिष्ठान और आवासीय क्षेत्रों में छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई है। सभी वार्डों में पार्षदों के साथ मिलकर छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने जनता से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *