हरकी पैड़ी में रविवार को नहीं होगी साप्ताहिक बंदी, किस दिन होंगे बाजार बंद जानिए
व्यापारियों की मांग पर जिलाधिकारी ने इस बार के आदेश में हरकी पैड़ी क्षेत्र में बुधवार को साप्ताहिक बंदी रखी है। साप्ताहिक बंदी वाले दिन नगर निगम, नगर पालिका व पंचायतों को बाजारों में सेनेटाइजेशन के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने एक बार फिर बाजारों में साप्ताहिक बंदी लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिले भर के बाजारों में अलग-अलग दिन साप्ताहिक बंदी रखी गई है। हरकी पैड़ी क्षेत्र के कारोबारियों को रविवार को साप्ताहिक बंदी से राहत मिल गई है। वीकेंड पर शनिवार और रविवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में बाहरी यात्रियों की जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में बाजार बंद होने से व्यापारियों को नुकसान होता था।
साप्ताहिक बंदी के दिन आवश्यक सेवाओं में कैमिस्ट, फल-सब्जी, मिठाई की दुकानें, पेट्रोल पंप, आटा चक्की, गैस एजेंसी, डेयरी, होम डिलीवरी, मीट मछली की दुकानें सुबह 8 से शाम 7 बजे तक संचालित की जा सकेंगी। हेयर कटिंग सैलून मंगलवार को, समस्त आटोमोबाइल वर्कशॉप और शोरूम शनिवार को बंद रखे जाएंगे। साप्ताहिक बंदी के दिनों में वाहनों के आवागमन पर छूट रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान निर्माण कार्य तथा इकाईयों से संबंधित गतिविधिया संचालित हो सकेगी।
कब कहां रहेगी साप्ताहिक बंदी
हरिद्वार में शंकर आश्रम चौराहे से रानीपुर मोड़ व हेड पोस्टआफिस तक का समस्त बाजार, बहादराबद के समस्त बाजार में शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। हरिद्वार में हेड पोस्ट आफिस से खड़ख़ड़ी, भीमगोड़ा, भूपतवाला का समस्त बाजार, शंकरआश्रम चौराहे से ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर के आसपास के बाजार में बुधवार और भगत सिंह चौक से भेल व शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र, नवोदय नगर, रोशनाबाद के समस्त बाजारों में गुरुवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। रुड़की में रुड़की नगर निगम क्षेत्र व रुड़की कैंट व पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र का समस्त बाजार बुधवार, नगर पंचायत लंढौरा के बाजार में गुरुवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। नगर पंचायत झबरेड़ा, तहसील लक्सर, नगर पालिका मंगलौर व भगवानपुर नगर पंचायत के बाजारों में सोमवार को साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी।