छठ पर्व मनाने के लिए पूर्वांचल के लोग अपने घर लौटने लगे हैं। रविवार को पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में मारामारी की स्थिति बनी रही। ऐसे में ट्रेनें फुल होकर रवाना होती रहीं। ट्रेनों में वेटिंग होने के कारण रेल प्रशासन को अतिरिक्त कोच जोड़ने पड़े। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त कोच जोड़कर ट्रेनें रवाना की जा रही हैं।
दीपावली के बाद अब छठ पर्व पर घर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेनों में उमड़ रही है। जनता, हावड़ा और कुंभ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। जबकि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेनों को अतिरिक्त कोच जोड़कर संचालित किया है। हरिद्वार में पूर्वांचल के लोग काफी संख्या में रहते हैं। यहां नौकरी के साथ ही बहुत लोग कारोबार करते हैं।
इन ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच
जनता एक्सप्रेस में 2 एस के चार कोच लगाए गए। योगनगरी हावड़ा एक्सप्रेस में एक स्लीपर का कोच, देहरादून-हावड़ा में एक स्लीपर, बांद्रा में एक स्लीपर, एक 2 एस कोच, उदयपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच को जोड़कर रवाना किया गया।
जनता एक्सप्रेस में स्लीपर में 127, 2-एस में 168, कुंभ एक्सप्रेस में 2-एस में 138, स्लीपर में 154 और योगनगरी हावड़ा में स्लीपर में 155 व 2-एस में 25 वेटिंग रही। जनता एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को दून हावड़ा में स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।