देहरादून सहित सात जिलों में जमकर हाेगी बरसात, बारिश का येलो अलर्ट
दून में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री रहा। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान में 20.5 डिग्री के साथ कुछ गिरावट आई। यह सामान्य से तीन डिग्री रहा और इसकी वजह से शनिवार की सुबह दून में हल्की ठंडी हवा के झोकों का लोगों ने आनंद लिया। शुक्रवार की देर रात को दून में करीब 20.4 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। जिसके बाद लोगों को गर्मी में कुछ समय राहत मिली। अगले दिन फिर तापमान तेजी से ऊपर गया।
उत्तराखंड के पर्वतीय और कुछ मैदानी क्षेत्रों में रविवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बारिश, आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, तीस जून के बाद राज्य में एक बार फिर बारिश में तेजी आ सकती है। शनिवार को भी राज्य में हल्द्वानी, धारचुला, मसूरी, देहरादून, धनोल्टी आदि जगहों में बारिश दर्ज की गई।