उत्तराखंड में 15 अक्तूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, नई फिल्मों के लिए करना होगा इंतजार
15 अक्तूबर से शहर में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स खोलने की तैयारी है। इसके लिए सैनिटाइजेशन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। राजपुर रोड स्थित एक मल्टीप्लेक्स के मालिक सुयश अग्रवाल ने बताया कि सिनेमाघरों में डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से फिल्में चलाई जाएंगी।
उत्तराखंड सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अगले सप्ताह से शहर में सिनेमाघरों को खोलने की तैयारी चल रही है। अब सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स में फिर से रौनक होगी। हालांकि, शुरुआती दिनों में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। पहले रिलीज हुई फिल्में ही चलाई जाएंगी। जबकि मल्टीप्लेक्स संचालक अपनी इच्छा से भी फिल्में चला सकेंगे। नई फिल्म रिलीज होने पर ही सभी जगह एक फिल्म लगेगी।
टिकट के दाम कम करने पर विचार
सुयश अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती दिनों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। साथ ही कोरोना की चुनौती से भी व्यवसाय पर असर पड़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए वह लोगों को मल्टीप्लेक्स की ओर आकर्षित करने के लिए टिकट के दाम में थोड़ी रियायत देने पर विचार कर रहे हैं।