उत्तराखंड में 01 अगस्त से स्कूल खाेलने की राह नहीं होगी आसान
तमाम उपाय और सावधानियों को लेकर तैयारी चल रही है। अगस्त में ही तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। फिर, इस दौरान स्कूल खोलने की बात सोचना भी बच्चों की जान से खिलवाड़ होगा। उधर, निजी स्कूलों का कहना है कि अभिभावक लगातार अपने बच्चों के गिरते पढ़ाई के स्तर से परेशान हैं और उनकी ऑनलाइन पढ़ाई से बदल रही आदतों को लेकर भी चिंतित हैं। ऐसे में वे जल्द से जल्द सावधानी के साथ स्कूल खोलने को तैयार हैं।
उत्तराखंड सरकार ने एक अगस्त से कक्षा छह से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन, अभिभावक जहां इस फैसले के खिलाफ हैं, वहीं निजी स्कूलों ने इसे सही बताया है। अभिभावकों ने इसे गलत और सोचे-समझे बिना लिया गया निर्णय बताया। उनका कहना है कि सरकार जहां कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रही है।