कोरोना के खिलाफ जंग को मिलेगी रफ्तार, बिना बुकिंग के लगेगा युवाओं को टीका
जिन लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है उनको समय पर दूसरी खुराक उपलब्ध कराना लक्ष्य है। राज्य में रविवार को कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं। पांच जिलो में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। 52 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में कुल एक्टिव मरीज 623 रह गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उत्तरकाशी जिलों में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला। पांच जिलों में सिर्फ एक- एक नया मरीज मिला है।
देहरादून में कोरोना टीके की दूसरी डोज लेने को अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे युवाओं को बड़ा लाभ होगा। क्योंकि उन्हें बुकिंग कर दूसरी डोज लगवानी पड़ रही थी। 45 प्लस के लिए दोनों विकल्प खुले थे। सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि 18 प्लस श्रेणी के लोग दूसरी खुराक के लिए सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर ऑन-साइट पंजीकरण कर टीका लगवा सकते हैं। पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन की बाध्यता ना रखी जाए। सीएमओ ने कहा कि सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका उपलब्ध हो और इसकी प्रक्रिया भी आसान हो। यह कोशिश की जा रही है।
देहरादून में सर्वाधिक छह मरीज मिले जबकि अन्य किसी भी जिले में दस से अधिक मरीज नहीं मिले हैं। रविवार को कुल 18 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई। 17 हजार के करीब मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 5.72 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.90 प्रतिशत है। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण कोई मौत नहीं हुई है।