कोरोना के खिलाफ जंग को मिलेगी रफ्तार, पीएचसी-सीएचसी में होगी कोविड जांच

कोरोना के खिलाफ जंग को मिलेगी रफ्तार, पीएचसी-सीएचसी में होगी कोविड जांच

आईसीएमआर भी रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए लोगों की संक्रमण की जांच के निर्देश दे चुका है।  राज्य के कुछ ही पीएचसी और सीएचसी में अभी जांच की सुविधा है। दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जांच की सुविधा न होने से लोगों को संक्रमण की जानकारी और समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में शुक्रवार को 3626 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। 8731 मरीज ठीक हुए। इससे रिकवरी रेट 75.84 प्रतिशत पहुंचा। अभी भी राज्य में कोरोना के 63373 एक्टिव केस मौजूद हैं। कुल 70 मरीजों की मौत भी हुई।

राज्य सरकार ने सभी पीएचसी और सीएचसी में कोरोना संक्रमण की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने शुक्रवार को सभी सीएमओ को इसके आदेश किए। राज्य के सभी सीएमओ को कहा गया है कि वो सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा को उपलब्ध रखें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड 19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शहरी के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह बहुतायत से फैल रहा है। संक्रमितों के त्वरित उपचार के लिए जरूरी है कि संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ाया जाए।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 187 केस अल्मोड़ा, 215 बागेश्वर, 238 चमोली, 48 चंपावत, 699 देहरादून, 535 हरिद्वार, 555 नैनीताल, 177 पौड़ी, 178 पिथौरागढ़, 193 रुद्रप्रयाग, 129 टिहरी, 383 यूएसनगर, 89 उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए। राज्य में अब संक्रमण दर 6.92 प्रतिशत पहुंच गई है। कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 307566 पहुंच गया है। मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत पहुंच गई है। कुल 5600 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 14996 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *