गंगा की लहरों पर शुरू हुआ राफ्टिंग का रोमांच, पर्यटकों ने जमकर लिए रैपिड के मजे

गंगा की लहरों पर शुरू हुआ राफ्टिंग का रोमांच, पर्यटकों ने जमकर लिए रैपिड के मजे

जलस्तर कम होने तक ब्रह्मपुरी से रामझूला स्थित खारास्त्रोत तक 12 किमी तक राफ्टिंग कराई गई। इस दौरान राफ्टिंग के लिए पर्यटकों में उत्साह भी दिखाई दिया। लंबे समय बाद राफ्टिंग शुरू होने से कारोबारियों के चेहरों में खुशी दिखाई दी है। गंगा राफ्टिंग रोटेशन समिति सचिव हुकुम सिंह रावत ने बताया कि जिला पर्यटन विभाग ने सोमवार से राफ्टिंग की अनुमति दे दी है।

ऋषिकेश में चार माह के ब्रेक के बाद गंगा की लहरों पर रोमांच का सफर शुरू हो गया है। रविवार को गंगा पूजन के बाद सोमवार को पहले दिन ब्रह्मपुरी 80 राफ्टें गंगा में उतारी गई। पर्यटक अब जून माह तक राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। पहले दिन 80 राफ्टों में हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के 450 पर्यटकों ने राफ्टिंग मजा उठाया।

इन दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिस वजह से अभी ब्रह्मपुरी प्वांइट से ही राफ्टिंग शुरू की गई है। बताया कि जलस्तर कम होने पर कौडियाला और शिवपुरी से राफ्टिंग शुरू कराई जाएगी। वहीं, राफ्ट संचालक मुकेश कंसवाल का कहना है कि लॉकडाउन और फिर बारिश के कारण चार माह से राफ्टिंग बंद थी। अब उम्मीद है कि धीरे-धीरे राफ्टिंग कारोबार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *