विधवा पेंशन लेने वाली महिलाओं की संख्या डेढ़ साल में सबसे ज्यादा बढ़ी
राज्य सरकार की ओर से विधवा पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1200 रुपये पेंशन दी जाती है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जनपद में वर्ष 31 मार्च 2020 तक विधवा पेंशन लेने वाली महिलाओं की संख्या 21 हजार 790 थी। वर्तमान में 24 अगस्त मंगलवार तक 24,265 विधवा महिला पेंशन धारकों की संख्या हो गई थी। अब से करीब पांच माह पहले 31 मार्च 2021 तक 22 हजार 980 महिलाएं ही विधवा पेंशन ले रही थीं। मार्च के बाद एक दम से संख्या बढ़ गई। अगस्त तक विधवा पेंशन लेने वाली 1285 महिलाएं बढ़ गईं।
हरिद्वार जिले में डेढ़ साल के अंदर विधवा पेंशन लेने वाली महिलाओं की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में वर्ष 2020 मार्च से लेकर अगस्त 2021 तक 2475 विधवा पेंशन धारक महिलाएं ज्यादा बढ़ गई हैं। जबकि पूर्व के सालों में इतनी तेजी से संख्या नहीं बढ़ी। अब जिले में 24 हजार 265 विधवा पेंशन धारक हो गई हैं। विधवा पेंशन धारकों की संख्या में वृद्धि होना कोरोना से हुई मौतों को भी माना जा रहा है।
बीते डेढ़ साल के अंदर जिस तरह से विधवा पेंशन लेने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है, उसके पीछे एक वजह कोरोना से हुई मौतें भी मानी जा रही हैं। भले ही विभाग इस बात को न मानें, लेकिन हाल ही में जिस तरह से विधवा पेंशन धारकों की संख्या बढ़ी, उसके आंकड़े काफी कुछ बयां कर रहे हैं।