देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देवभूमि संस्था द्वारा तीज को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेट मैं आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला जोशी भी उपस्थित रहे।
देवभूमि संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के लोकगीतों पर थिरक कर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मणि भारती, आरती शर्मा एवं नीति सक्सेना ने जज की भूमिका निभाई।
वहीं देवभूमि संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी तीज का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिनमें स्वाति चौहान, रितु थापा एवं दीपाली अग्रवाल विजेता घोषित किए गए। वहीं इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रसिद्ध नृत्यांगना रीता ज़ोरावर ने विशेष नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध होने पर विवश कर दिया।