नई दिल्ली। इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती। इसमें हमारे तेज गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विंडीज के 39 में से 33 विकेट तेज गेंदबाज ने लिए। बुमराह ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए। बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड देखें तो दुनिया में सिर्फ 9 गेंदबाज ही टेस्ट में 50+ विकेट ले सके हैं। इनमें से तीन भारत के ही हैं। इतना ही नहीं इस दौरान देश के बाहर सबसे ज्यादा 6 टेस्ट मैच टीम इंडिया ने ही जीते हैं। इसमें हमारे तेज गेंदबाजों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा है।
बुमराह ने विंडीज सीरीज में दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं इशांत ने एक बार ऐसा किया। पिछले दो साल में एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का कारनामा बतौर तेज गेंदबाज बुमराह ने ही किया है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस इस दौरान सबसे ज्यादा 75 विकेट लेने में सफल रहे लेकिन वे सिर्फ तीन बार पांच विकेट ले सके हैं। मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने भी दो-दो बार पांच विकेट ले चुके हैं। इशांत ने विंडीज सीरीज में 11 जबकि शमी ने 9 विकेट लिए। छह विकेट बाएं हाथ के गेंदबाज रवींद्र जडेजा को मिले।
पिछले दो साल में विदेश में सबसे ज्यादा मैच जीतने की बात की जाए तो इसमें भारत और इंग्लैंड टॉप पर हैं। भारत ने पिछले दो साल में सबसे ज्यादा 6 मैच देश के बाहर जीते। इंग्लैंड और श्रीलंका को इस दौरान चार-चार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया और पाक ने दो-दो मैच जीते।
कोहली ने कहा बुमराह ने पिछले दो साल में टेस्ट में जैसा प्रदर्शन किया है, उससे वे दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘बुमराह अपने एंगल और स्विंग से चकमा देते हैं। यह देखना बहुत अच्छा लगता है कि एक गेंदबाज जिसे टी-20 विशेषज्ञ कहा जा रहा था। वह अब वनडे और टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर रहा है।’