देहरादून। तेज़ रफ़्तार से आ रही एक रोडवेज की बेक़ाबू बस ने बुलेट बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जौलीग्रांट के हिमालय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला थाना क्षेत्र के लच्छीवाला में ओवरब्रिज के पास बेक़ाबू रोडवेज बस संख्या यूके 07पीए 4164 जो हरिद्वार से देहरादून जा रही थी ने एक बुलेट मोटरसाईकिल संख्या यूके07डीई 8546 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर यातायात को सुचारू कराया।
जबकि इस भीषण हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए एक अन्य युवक को उपचार के लिये जौलीग्रांट के हिमालय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहाँ से बाद में उसे रैफर कर दिया गया। पुलिस ने हादसे में मृत युवकों की पहचान रजनीश पुत्र गिन्ना निवासी शिमला बाईपास रोड सभावाला, थाना सहसपुर देहरादून और आशीष उर्फ मुत्तु पुत्र सुरेश निवासी उम्मेदपुर, थाना बसन्त विहार के रूप में की।
जबकि अक्षय पुत्र सुरेश निवासी बद्रीपुर, जोगीवाला को गंभीर हालत में जौलीग्रांट से कैलाश अस्पताल दून के लिए रैफर किया गया है, जहां आईसीयू में वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
कोतवाल राकेश गुसाई ने बताया कि हादसा ओवरब्रिज की ढलान पर हुआ है और बस चालक थाने में मौजूद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।