पेरिस। पेरिस के सेंट-जर्मेन (पीएसजी)2018-19 में रिकॉर्ड 50 अरब रुपए (637.8 मिलियन यूरो) कमाई करने वाला अब तक का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब बन गया। पीएसजी ने बुधवार को बताया कि उसने पिछले साल के मुकाबले 17.7% ज्यादा कमाई की है। क्लब ने 2017-18 मेंकरीब 42.5 अरब रुपए (541.7 मिलियन यूरो) कमाई की थी। पीएसजी से एम्बाप्पे और नेमार जैसे स्टार फुटबॉलर खेलते हैं।
पीएसजी ने 2017 में करीब 31.4 अरब रुपए (400 मिलियन यूरो) खर्च करके ब्राजीलकेनेमार और फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को खरीदा था।
बार्सिलोना को 78.5 अरब रुकी कमाई के आसार
पिछले साल बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड सबसे ज्यादा कमाने के मामले में शीर्ष क्लब थे। इस बार बार्सिलोना को रिकॉर्ड78.5 अरब रुपए की कमाई केआसार हैं। वहीं, रियाल मैड्रिड को 2018-19 में 59.5 अरब रुपए राजस्व मिल सकता है।
पीएसजी चैम्पियंसलीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में
पीएसजी ने बुधवार को क्लब ब्रुगे को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार चैम्पियंसलीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इसी बीच क्लब के डायरेक्टर लियोनार्डो ने रियाल मैड्रिड के कोच जिनेडिन जिदान के उस बयान को खारिज किया, जिसमें जिदान ने कहा था कि एम्बाप्पे स्पेन में खेलना चाहते हैं।