नयी दिल्ली। पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्टार चक्का फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने खेलरत्न पुरस्कार के लिये नामांकित किया है।
इक्कीस बरस के नीरज को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें पिछले साल भी खेलरत्न के लिये नामांकित किया गया था लेकिन उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया।
पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण और 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकार्ड के बाद एएफआई ने उन्हें फिर खेलरत्न के लिये नामांकित किया है। ट्रैक और फील्ड के पांच खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया है।
इनमें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तेजिंदर पाल सिंह तूर (शाटपुट), अरपिंदर सिंह (त्रिकूद), मनजीत सिंह (800 मीटर), स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलन) और दुती चंद (100 और 200 मीटर में रजत) शामिल हैं।