अपने तेल की बिक्री और खरीदारों को लेकर ईरान ने दिया बड़ा बयान

न्यूयॉर्क। ईरान ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करने के लिए अपने तेल के खरीदारों की तलाश जारी रखेगा। साथ ही तेल की सुरक्षित ढुलाई के लिए होर्मुज जल डमरू मध्य का इस्तेमाल जारी रखेगा।

उसने अमेरिका को इसमें किसी तरह का अड़ंगा डालने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान के तेल के किसी भी ग्राहक को छूट नहीं देने का निर्णय किया था।

ईरान के विदेश मामलों के मंत्री जावद जरीफ ने एशिया सोसायटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारा मानना है कि ईरान अपने तेल की बिक्री और खरीदारों की तलाश एवं तेल की सुरक्षित ढुलाई के लिए होर्मुज जल डमरू मध्य का इस्तेमाल जारी रखेगा।

हमारा सिर्फ यही इरादा है और हमें लगता है कि ऐसा ही होगा। जरीफ ने आगाह किया कि अगर अमेरिका, ईरान को तेल बेचने से रोकने के लिए कोई कदम उठाता है तो उसे परिणामों के लिए तैयार रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *