ओगासोगोउ (माली)। माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीटा ने सोमवार को उस गांव का दौरा किया जहां एक विरोधी जातीय समूह के संदिग्ध लोगों ने करीब 160 लोगों को मार डाला था। इस दौरान कीटा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और सुरक्षा कड़ी करने का आदेश भी दिया।
कीटा ने सेना प्रमुख जनरल अबूलाये कॉलीबैली को सुरक्षा और कड़ी करने का आदेश देते हुए कहा, ‘‘हमें यहां सुरक्षा की जरुरत है…यह आपका मिशन है।’’ उन्होंने दृढ़ शब्दों में कहा, ‘‘न्याय किया जाएगा।’’
नरसंहार के बाद रविवार को सेना प्रमुख के पद पर अचानक ही जनरल अबूलाये कॉलीबैली की नियुक्ति की गई। गौरतलब है कि मध्य माली के मोप्ती शहर के समीप फुलानी हर्डिंग समुदाय की बहुलता वाले ओगासोगोउ गांव में शनिवार को नरसंहार हुआ।
सरकारी टेलीविजन ओआरटीएम ने रविवार को मृतकों की संख्या 136 बतायी है। सोमवार देर रात एक स्थानीय अधिकारी और माली सुरक्षा बल के सूत्र ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 160 हो गई तथा यह और बढ़ सकती है।