उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंडक

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को मौसम ने फिर करवट बदली। दोपहर बाद बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, घांघरिया, गौरसों बुग्याल, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक लौट आई है। उधर, उत्तरकाशी जिले में भी गंगोत्री-यमुनोत्री बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। चमोली जिले में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई, जबकि निचले क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई।

इससे ठंड लौट आई है। मौसम में आए परिवर्तन से काश्तकारों में मायूसी है। काश्तकार कमल सिंह और चैत सिंह का कहना है कि धूप खिलने से धान की बुआई होने लगी थी, लेकिन अब फिर मौसम खराब होने से मुश्किलें बढ़ गई है। उधर, उत्तरकाशी में सुबह चटक धूप खिली जिससे मौसम खुशगवार बना रहा। जिला मुख्यालय समेत निचली घाटियों में दिन के समय तापमान में 20 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से गर्मी का अहसास बढ़ गया था।

शाम होते ही मौसम ने करवट ली और शाम करीब पांच बजे से जिले की निचली घाटियों में बादलों की गरज एवं तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय एवं आसपास के इलाके में ओले गिरे हैं। यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में रविवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *