काबुल (अफगानिस्तान)। पूर्वी अफगानिस्तान में एक स्थानीय टीवी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना दक्षिणी हेलमंद प्रांत में चुम्बक बम हमले में एक पत्रकार के घायल होने के एक सप्ताह बाद हुई है। इस पत्रकार की कार से बम चिपका दिया गया था। पूर्वी खोस्त प्रांत के पुलिस अधिकारी अब्दुल रहमान ने बताया कि स्थानीय ज़हमान टीवी एंड रेडियो के पत्रकार सुल्तान मोहम्मद खिरखोवा की शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
किसी ने इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह दोनों इस इलाके में काफी सक्रिय हैं। आईएस ने पत्रकारों को पहले भी निशाना बनाया है और सार्वजनिक रूप से उन्हें मारने की धमकी भी दी है। अफगानिस्तान में पिछले साल 17 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी।