अहमदाबाद। कांग्रेस ने अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वह अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोगों की भावनाओं का दोहन कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्बल्यूसी) की महत्वपूर्ण बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आतंकवाद और अपनी मातृभूमि पर होने वाले किसी भी हमले का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। हमने हमेशा एक आवाज में बात की है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। वह लोकसभा चुनाव से पहले अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर लोगों की भावनाओं का दोहन कर रहे हैं।’’ शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को देश को गुमराह करने और झूठ नहीं बोलने देगी।