गाजियाबाद। केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख वी.के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा कर रहा है लेकिन पड़ोसी देश को अभी ‘‘बहुत कुछ’’ करने की जरूरत है। विदेश राज्य मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि केंद्र ‘उचित कदम’ उठा रहा है और ‘‘ऐसे कदमों का खुलासा नहीं किया जाता है’’। पत्रकारों ने उनसे भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दरम्यान केंद्र के अगले कदम के बारे में पूछा था।
उन्होंने कहा कि जिनेवा संधि के अनुसार कई चीजें की गयी हैं। हमें खुशी है कि उन्हें रिहा किया जा रहा है। अगर वे इसे शांति सद्भाव के तौर पर बता रहे हैं तो हमें इस बात की भी खुशी है लेकिन उन्हें (पाकिस्तान को) अभी बहुत कुछ करना बाकी है। अभिनंदन को बुधवार पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था और उन्हें शुक्रवार को रिहा किये जाने की संभावना है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में हो रही ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। सिंह ने कहा, ‘यह कुरैशी की सोच है। वह जो चाहते हैं उन्हें वह करने दीजिए।’
कुरैशी ने शुक्रवार को घोषणा की कि समूह ने उनकी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज को आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने रद्द नहीं किया इसलिए वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, ‘ऐसे कई लोग हैं जिनके पास कोई काम नहीं है।’ बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायुसेना के अचानक हमले में बहुत अधिक क्षति नहीं होने को लेकर विदेशी मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘वायुसेना को तथ्यों के साथ आने का एक मौका दिया जाना चाहिए।’ दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंध पर सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान को दिया गया एमएफएन (सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र) का दर्जा पहले ही लिया जा चुका है। इससे वहां से आयातित सामान महंगा हो जाएगा और जाहिर है लोग महंगा सामान नहीं खरीदना चाहेंगे।’