वेब मीडिया एसोसिएशन की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर किया गया विचार

देहरादून। वेब मीडिया एसोसिशन देश की एकमात्र पंजीकृत संस्था है, विदित हो कि 9 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में पहली बैठक हुई। आयोजित बैठक में वेब मीडिया से जुड़े समस्त पत्रकारों के हित को लेकर विंदुवार विचार विमर्श के बाद ज्ञापन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

बैठक बाद समस्त सदस्य पार्लियामेंट में भ्रमण, राज्यसभा की कार्यवाही में स्थान ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम के क्रम में देशभर के नामी गिरामी पत्रकारो द्वारा सदस्यता लिया गया। इसी क्रम में वेब मीडिया एसोसिएशन उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारणी का गठन 13 जनवरी 2019 को किया गया। जिनमे 18 सदस्यों एवम पदाधिकारियों का चयन किया गया जो अब अनेक सोशल, वेब , इंटरनेट से जुड़े लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर सदस्यता ली जा रही है।

रविवार को इसी कड़ी में सुभाषनगर अपने सपने एनजीओ देहरादून में वेब मीडिया एसोसिएशन उत्तराखण्ड यूनिट द्वारा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी (वरिष्ठ पत्रकार ) का पुष्पकुंज भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में क्रमबद्ध तरीके से एसोसिएशन के पदाधिकारी एवँ सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए।

बैठक में वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी वेब मीडिया के महत्ता को बताया। वही बैठक में वेब मीडिया एसोसिएशन उत्तराखण्ड अपने कार्यकारणी विस्तार में अंजना को प्रदेश उपाध्यक्ष और सलीम रज़ा को देहरादून जिला संयोजक बनाया गया। कार्यक्रम के अंत मे वेब मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा किये हुए कायरतापूर्ण हमले से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

बैठक में वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी, उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, एसोशिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त गैरोला, संजय मल्ल, हिमान्शु शर्मा, अंजना, कोषाध्यक्ष सुमित सिंह, सचिव संगठन सुमित धीमान, प्रचार प्रसार सचिव विनीत गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतू , केशव “सागर” एवँ जिला संयोजक देहरादून सलीम रजा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *