चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह न तो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी का समर्थन करेंगे। रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले अपना संगठन ‘रजनी मक्कल मंड्रम’ गठित किया है।
अभिनेता ने तमिलनाडु की आवाम से कहा है कि वह उस पार्टी को अपना वोट दें जोउनके (लोगों के) हिसाब से राज्य में जल संकट का स्थायी हल निकाल सकती है। रजनीकांत ने कहा, ‘‘ मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं और कोई भी राजनीतिक प्रचार के मकसद से मेरी तस्वीर या संगठन का झंडा इस्तेमाल नहीं करें।’’
अभिनेता रजनीकांत ने एक बयान में कहा, ‘‘ रजीनी मक्कल मंड्रम आगामी संसदीय चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रही है।’’
राजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में आने का ऐलान किया था। उन्होंने अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा था कि उनकी गठित होने वाली पार्टी राज्य विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में अगला विधानसभा चुनाव 2021 में होना है।