टिहरी। वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े जहां आज गुलाब का फूल, गुलदस्ते देकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं, वही प्रकृति प्रेमी इस दिन को पौधारोपण कर मना रहे हैं। राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) में कार्यरत पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने विभिन्न प्रजाति के आड़ू, पुलम, नीबू के पौधों का रोपण कर वैलेंटाइन डे मनाने का संदेश दिया।
वैलेंटाइन डे मनाने पर पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ. सोनी ने कहा कि दिल-ए-इज़हार हम फूलों के गुलदस्ते या गुलाब केे फूल से ही नही बल्कि एक पौधा उपहार में देकर या एक पौधा अपने प्यार के इज़हार पर रोप कर भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा क्योंकि हमारी प्यार की दुनिया तभी स्वस्थ होगी जब हमारा वातावरण स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण मुक्त होगा और तभी हम भी स्वस्थ्य रहेंगे। हमारी दुनिया यूं ही प्यार के संसार से खुशहाल रहेगी। आज जहां शहरीकरण धीरे-धीरे गांव तक पहुंच रहा है।
वृक्षमित्र ने कहा शहरों की परम्परा वैलेंटाइन डे जैसे गांव में प्रवेश कर रही हैं ऐसे में युवाओं की भावनाओं को देखते हुए हमने पौधारोपण कर वैलेंटाइन डे मनाया व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण में महिपाल सिंह, अंकित, कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, रुचि, आरती, काजल एवँ ममता आदि शामिल रहे।