मुम्बई। अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि बॉलीवुड में काम करने के तरीके ने उन्हें कठिन समय से उबरने में उनकी मदद की और एक दर्जन से अधिक फ्लाप फिल्में देने के बावजूद निर्माताओं ने उनपर भरोसा किया। फिल्म ‘गोल्ड’ के अभिनेता ने कहा कि वह खुद को सबसे पहले निर्माता के कलाकार के तौर देखते हैं और यही सलाह अपने सह कलाकारों को देते हैं।
अपने कॅरियर की शुरूआत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब वह 16 फ्लाप फिल्में दे चुके थे, लेकिन चार और फिल्में आनी बाकी थी। यह इस कारण नहीं कि वह निर्देशक के अभिनेता थे बल्कि वह पहले निर्माता के अभिनेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निर्माता धन लगाता है।
उनमें से एक ने कहा, ‘यह दो हीरो की फिल्म है। यह बंदा अच्छा है। वह वक्त का पाबंद है, वह ठीक काम करता है और वह ऐक्शन करेगा और सब चीज करेगा।’’ उन्होंने कहा कि वह लंबी समय की सोच पर विश्वास करते हैं। वह खुद सबसे पहले निर्माता के कलाकार हैं जिसके बाद वह निर्देशक के कलाकार हैं।