पाकिस्तान ने समन्दर में शुरू किया सैन्य अभ्यास

कराची। पाकिस्तान के इस तटीय शहर के पास पांच दिवसीय ‘‘अमन – 19’’ समुद्री अभ्यास शुरू हुआ, जिसमें 46 देश हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान वायु सेना, पाकिस्तान थल सेना और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ-साथ पाकिस्तान की नौसेना, पनडुब्बी, नौकाएं, मरीन और स्पेशल फोर्स इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे।

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक 2007 में शुरू होने के बाद से यह अभ्यास हर दो साल पर किया जाता है। इसका उद्देश्य एक दूसरे की समुद्री अवधारणाओं और संचालन संस्कृति को समझने के लिए एक मंच मुहैया कराना है।

अभ्यास शुरू किए जाने के अवसर पर पाकिस्तान सहित 46 देशों का ध्वज फहराया गया। पाकिस्तानी बेड़े के कमांडर वाइस एडमिरल अमजद खान नियाजी ने कहा कि अभ्यास अमन सहयोग बढ़ाने और एक-दूसरे को समझने की दिशा में एक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *