केजरीवाल ने अभियोजकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मामले में लोक अभियोजकों के सुनवाई में नहीं जाने को लेकर अचंभा व्यक्त किया और मुख्य सचिव को उन अभियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। टीवी पत्रकार के शोकसंतप्त परिजन ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई और उसे न्याय दिलाने के लिए तेजी से मुकदमा चलाने की मांग की। सौम्या की 10 साल पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विश्वनाथन मामले पर गंभीरता से गौर किया है। अधिकारी ने कहा, “उन्होंने (केजरीवाल) मुख्य सचिव विजय देव को सुनवाई में नहीं जाने वाले लोक अभियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े अचरज की बात है कि वे सुनवाई में शामिल नहीं होते। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने गृह मंत्रालय के साथ सलाह-मश्विरा कर तत्काल एक अच्छा विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विश्वनाथन मामले पर गंभीरता से गौर किया है। अधिकारी ने कहा, “उन्होंने (केजरीवाल) मुख्य सचिव विजय देव को सुनवाई में नहीं जाने वाले लोक अभियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े अचरज की बात है कि वे सुनवाई में शामिल नहीं होते। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने गृह मंत्रालय के साथ सलाह-मश्विरा कर तत्काल एक अच्छा विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *