मियामी। बहामास में एबैको तट पर जहाज डूबने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। रॉयल बहामास रक्षा बल ने बताया कि दो दिन के बचाव अभियान के बाद अब तक कुल 17 लोगों को जिंदा बचाया जा चुका है और 28 शव बरामद किये गए हैं।
हादसा शनिवार को हुआ था जब हैती के नागरिकों को ले जा रहा जहाज एबैको के मार्श हार्बर तट से दस किलोमीटर दूर फॉल केय के नजदीक डूब गया था। हादसे के बाद शनिवार को रॉयल बहामास रक्षा बल और अमेरिकी तटरक्षकों के संयुक्त अभियान में 13 शव बरामद किये गए थे।
रविवार को 15 शव और मिलने के बाद मृतकों की संख्या 28 हो गई है। हैती में अमेरिकी दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि जहाज के जरिये लोगों की तस्करी की जा रही थी। कोई भी यात्रा जीवन से बढ़कर नहीं है। परिवारों और समुदायों से आग्रह है कि अवैध प्रवास और तस्करी से बचें। इसका नतीजा त्रासदी के रूप में सामने आता है।