हरिद्वार में आयोजित भाजपा की बैठक में दो फरवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। भाजपा विधानसभा हरिद्वार के तीनों मंडलों की संयुक्त बैठक खन्नानगर स्थित कार्यालय में हुई। इसमें हरिद्वार विधानसभा के सभी 37 वार्डों के निर्वाचित पार्षद और पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मध्य हरिद्वार की मंडल अध्यक्ष कामिनी सडाना ने की। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि सभी शक्ति केंद्रों के पालक संयोजक और वार्डों के पार्षदों ने संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र की सूचियों को अंतिम रूप दे दिया है।
भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि दो फरवरी को सुबह 7 बजे तीनों मंडलों सहित हरिद्वार जनपद के सभी 23 मंडलों के कार्यकर्ता देहरादून परेड ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगे। हरिद्वार की सभी बसें ऋषिकुल मैदान में पार्क की जाएंगी। बस व्यवस्था प्रमुख चंद्रकांत पांडे एवं सह प्रमुख शंकर शर्मा को बनाया गया। बैठक में कनखल मंडल अध्यक्ष देवेंद्र मनवाल, सप्त ऋषि मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महामंत्री तरुण नैय्यर, सचिन बेनीवाल, भूपेंद्र, पूरण पांडेय, पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध भाटी, मोनिका सैनी, विनीत जोली, विदित शर्मा, प्रशांत सैनी, ललित रावत, राजेश शर्मा, पिंकी चौधरी, सुनील गुड्डू, राधेकृष्ण शर्मा, मयंक गुप्ता, दीपक शर्मा, गौरव भारद्वाज, विजयपाल, मदन गोपाल, सिराज व राजकुमार अरोड़ा आदि शामिल हुए।
विधायक यतीश्वरानंद ने बांटीं प्रवेशिकाएं
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने गाजीवाली गांव में लालढांग मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दो फरवरी को देहरादून में होने वाले त्रिशक्ति सम्मलेन के कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार की। वहीं सभी बूथ अध्यक्षों व बूथ पालकों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने को कहा है। विधायक ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए प्रवेशिकाएं प्रदान कीं। मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम में अपेक्षित सभी कार्यकर्ता दो फरवरी को देहरादून पहुंचेंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा संयोजक मुकेश डबराल, महामंत्री सुरेंद्र रावत, तारा सिंह, सुनील नेगी, कुलदीप चौधरी व विस्तारक राजीव गिरि आदि उपस्थित रहे।