भाजपा देवभूमि से करेगी लोकसभा चुनाव का शंखनाद

देहरादून। परेड मैदान में शनिवार को भाजपा के त्रिशक्ति सम्मेलन में व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इस सम्मेलन में 15 हजार लोगों के आने की सम्भावना है। लिहाजा शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए यातायात पुलिस ने कई रूट निर्धारित किए हैं।

एसपी यातायात प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों, ठेलियों आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम में आने वाली बसों के लिए अलग अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा विक्रमों और सिटी बसों के लिए भी व्यवस्था की गई है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार दो फरवरी को देहरादून में टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। देहरादून का अधिकांश हिस्सा टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है जबकि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभा सीट भी देहरादून जिले में ही स्थित हैं। इसी कारण देहरादून को पहले त्रिशक्ति सम्मेलन के लिए चुना गया। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।

 हरिद्वार, ऋषिकेश से आने वाली बसें 

रिस्पना, धर्मपुर चौक, अतुल माहेश्वरी चौक, ईसी रोड, सर्वे चौक पर आएंगी और कार्यकर्ताओं को वहां उतारकर वापस ईसी रोड, अतुल माहेश्वरी चौक, दामिनी चौक होेते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क होंगी।

मालदेवता से आने वाली बसें 
रायपुर, पुलिया नंबर छह, फव्वारा चौक, अग्रवाल बेकरी, अतुल माहेश्वरी चौक, ईसी रोड, सर्वे चौक पर आएंगी और कार्यकर्ताओं को वहां उतारकर

आईएसबीटी की ओर से आने वाली बसें 
निरंजनपुर मंडी, सहारनपुर चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक पर कार्यकर्ताओं को उतारकर बुद्धा चौक, एमकेपी, गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट, रेसकोर्स होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क होंगी।

चकराता की ओर से आने वाली बसें 

बल्लूपुर, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक पर कार्यकर्ताओं को उतारकर बुद्धा चौक, एमकेपी, गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट, रेसकोर्स होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क होंगी।

मसूरी से आने वाली बसें 
मसूरी, डायवर्जन, दिलाराम चौक, बहल चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को उतारकर वापस ईसी रोड, अतुल माहेश्वरी चौक, दामिनी चौक होेते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क होंगी।

विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था 
02 नंबर विक्रम रूट-रायपुर रूट के सभी विक्रम सहस्रधारा कॉस्रिंग से वापस जाएंगे।
03 नंबर विक्रम- धर्मपुर रूट के सभी विक्रम महाराजा अग्रसेन चौक से तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक, सीएमआई की ओर भेजा जाएगा।
05 व 08 नंबर विक्रम: आईएसबीटी रूट के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात कट से वापस जाएंगे।

सिटी बसों के लिए 

-आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक-एमकेपी होते हुए भेजी जाएंगी।
-राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
-रायपुर रोड से आने  वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस घूमा दी जाएंगी।पार्किंग व्यवस्था
-दून क्लब वीआईपी पार्किंग के लिए
-डूंगा हाउस वीआईपी पार्किंग के लिए।
-मंगला देवी पार्किंग में चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-पवेलियन ग्राउंड में चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-सचिवालय के पास खाली मैदान में भी चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-फारेस्ट ग्राउंड पार्किंग में चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-हिमालयन आर्म्स से दून चौक तक वन साईड चौपहिया वाहन पार्क होंग्रे।
-नगर निगम पार्किंग में चौपहिया व दुपहिया वाहन पार्क होंगे।

त्रिशक्ति सम्मेलन की तैयारियों में जुटे

हरिद्वार में आयोजित भाजपा की बैठक में दो फरवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।  भाजपा विधानसभा हरिद्वार के तीनों मंडलों की संयुक्त बैठक खन्नानगर स्थित कार्यालय में हुई। इसमें हरिद्वार विधानसभा के सभी 37 वार्डों के निर्वाचित पार्षद और पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मध्य हरिद्वार की मंडल अध्यक्ष कामिनी सडाना ने की। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि सभी शक्ति केंद्रों के पालक संयोजक और वार्डों के पार्षदों ने संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र की सूचियों को अंतिम रूप दे दिया है।

भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि दो फरवरी को सुबह 7 बजे तीनों मंडलों सहित हरिद्वार जनपद के सभी 23 मंडलों के कार्यकर्ता देहरादून परेड ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगे। हरिद्वार की सभी बसें ऋषिकुल मैदान में पार्क की जाएंगी। बस व्यवस्था प्रमुख चंद्रकांत पांडे एवं सह प्रमुख शंकर शर्मा को बनाया गया। बैठक में कनखल मंडल अध्यक्ष देवेंद्र मनवाल, सप्त ऋषि मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महामंत्री तरुण नैय्यर, सचिन बेनीवाल, भूपेंद्र, पूरण पांडेय, पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध भाटी, मोनिका सैनी, विनीत जोली, विदित शर्मा, प्रशांत सैनी, ललित रावत, राजेश शर्मा, पिंकी चौधरी, सुनील गुड्डू, राधेकृष्ण शर्मा, मयंक गुप्ता, दीपक शर्मा, गौरव भारद्वाज, विजयपाल, मदन गोपाल, सिराज व राजकुमार अरोड़ा आदि शामिल हुए।

विधायक यतीश्वरानंद ने बांटीं प्रवेशिकाएं  
हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने गाजीवाली गांव में लालढांग मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दो फरवरी को देहरादून में होने वाले त्रिशक्ति सम्मलेन के कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार की। वहीं सभी बूथ अध्यक्षों व बूथ पालकों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने को कहा है। विधायक ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए प्रवेशिकाएं प्रदान कीं। मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम में अपेक्षित सभी कार्यकर्ता दो फरवरी को देहरादून पहुंचेंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा संयोजक मुकेश डबराल, महामंत्री सुरेंद्र रावत, तारा सिंह, सुनील नेगी, कुलदीप चौधरी व विस्तारक राजीव गिरि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *