देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को गुरु नानक महिला इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा मोहल्ले में श्री सुबोध थपलियाल जी की अध्यक्षता में अम्बेडकर मंडल में भारतीय जनता पार्टी के समय की योजना पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परीक्षा दे रहे बच्चों से स्क्रीन पर बात की जिसमें बच्चों को मोटिवेट किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
जिसमें टेंथ इलेवंथ और 12th के बच्चे बच्चों ने संगीता की और उनसे अपने करियर को लेकर सवाल पूछे जिससे वे परीक्षा में सफल हो सके इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन जी ने बालिकाओ का हौसला बढ़ते हुऐ कह की छात्रों को परीक्षा को उत्सव की तरह लेना चाहिए कभी भी दबावा में नही रहना चाहिए सयोजिक जी ने अभिभावकों को कह की माता पिता को भी सकारात्मक रवैया से बच्चों की हिम्मत और ताकत बन जाता है तो हमेशा बच्चो का हौसला बढ़ाते रहना चाहिए।
अभिभावकों यह मालूम होना चाहिए कि हमारे बच्चे क्या कर रहे है इस मोके पर अंबेडकर नगर के मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता जी ने अपनी बात रखते हुए बच्चों को समझाया बच्चों देखा आज मोदी जी ने एग्जाम से पहले आप लोगों को मूल मत दे दिया है मंत्रों के आधार पर अग्नि परीक्षा दें और परीक्षा में सफल हो गया है भविष्य में ध्यान रखें ऊंच-नीच तो लगी रहती है।
कभी भी अपने आप को किसी से कम ना करें और मोदी जी बता द्वारा बताए हुए मार्ग पर चले तो सफलता आपको निश्चित मिलेगी इस अवसर पर प्रदेश संयोजक श्रीमती हनी पाठक जी सिमरन सक्सेन प्रधानाध्यापिका श्रीमती रणवीर कौर माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ श्री बी डी सेमवाल जी जिलाध्यक्ष।