दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने बराबर की श्रृंखला

जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने कप्तान सरफराज अहमद की अनुपस्थिति के बावजूद रविवार को यहां तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी की मदद से चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। आईसीसी ने सरफराज को दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने के लिये चार मैचों के लिये निलंबित किया है। पाकिस्तान ने ‘मैन आफ द मैच’ शिनवारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता देकर 41 ओवर में 164 रन पर समेट दिया, जिन्होंने महज छह गेंद में चार विकेट झटक लिये।

पाकिस्तान ने 165 रन के लक्ष्य को 31.3 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया। उसके लिये सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि फखर जमां ने 44 और बाबर आजम ने नाबाद 41 रन बनाये। सरफराज की जगह टीम में शामिल किये गये मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर नाबाद रहे। कार्यवाहक कप्तान शोएब मलिक ने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के सही इस्तेमाल से दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने शुरूआती दो विकेट झटके। जिसके बाद हाशिम अमला ने 59 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 57 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 101 रन की भागीदारी निभायी जिसकी बदौलत टीम इतना स्कोर बना सकी।

मलिक ने स्पिनर इमाद वसीम और शदाब खान का बेहतरीन इस्तेमाल कर रन गति पर लगाम रखी। मोहम्मद आमिर ने खतरनाक डेविड मिलर को आउट किया जिसके बाद शिनवारी ने रासी वान डर डुसेन को 18 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया और फिर डेल स्टेन को बोल्ड किया। कागिसो रबाडा पहली ही गेंद पर शिनवारी का शिकार हुए, पर हैट्रिक गेंद पर ब्यूरान हेंडरिक्स पगबाधा की अपील से बच गये। अगले ओवर में शिनवारी ने फेलुकवायो का विकेट झटका। शदाब खान ने अंतिम बल्लेबाज इमरान ताहिर को आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *