देहरादून। रविवार दिनांक 27 जनवरी को टाउन हॉल, नगर निगम देहरादून में इंडियन ओपन कप डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे भारत के विभिन्न प्रांतो से युवाओ ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 8 बजे हुआ जिसमे विभिन्न मापदंडोंके अनुसार प्रतियोगियों को हिस्सा लेने का मौका दिया गया।
देश भर से आये युवाओ का जोश बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार (डी जी पी उत्तराखंड) ने उनकी हौसला अफ़ज़ाई की। गौरतलब है की इस प्रतियोगियामें युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमे विदेश से आयी क्रिस्टिना ने 142 किलो वजन उठा कर दर्शको में उत्साह उत्पन्न कर दिया।
युवतियों में कंचन थापा ने स्वर्ण पदक(132 किलो) एवं महक शर्मा ने रजत पदक(130 किलो) जीत कर इस खेल में युवतियों के प्रति समाज में बनी रूढ़िवादी सोच पर करारा प्रहार किया।