देहरादून। देश की आम जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (आयुष्मान भारत योजना) के तहत इनदिनों उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां आमजन आसानी से अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
इसी क्रम में चुकखुवाला इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में पूर्व पार्षद एवं प्रसिद्ध भाजपा नेता अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई के कार्यालय में शुक्रवार दिनांक 11 जनवरी 2019 को गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु शिविर लगाया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता अजय सोनकर ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले गोल्डन कार्ड को कोई भी व्यक्ति आसानी से और जनपद के किसी भी क्षेत्र में कार्ड शिविर में जाकर बनवा सकता है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए व्यक्ति का राशन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। जिससे उसके भारतीय और राज्य का निवासी होने का प्रमाण मिल सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।