चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को चिकित्सकों ने यहां लगातार चौथे दिन सघन चिकित्सा इकाई में रखा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम उनका हालचाल जानने पहुंच सकते हैं। तमिलनाडु कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक राहुल के आज शाम यहां पहुंचने और एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल जाने की उम्मीद है। इसबीच यहां एक कार्यक्रम से इतर स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कावेरी अस्पताल के अपने दौरे को याद करते हुये कहा कि करुणानिधि की हालत स्थिर है और वह बिना किसी सहायता के सांस ले रहे हैं।
द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बीती रात कहा था कि करुणानिधि की हालत स्थिर बनी हुई है। राज्यसभा सांसद कनिमोई समेत करुणानिधि के परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। कावेरी अस्पताल में वयोवृद्ध नेता का इलाज चल रहा है। वहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से पार्टी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं हालांकि पार्टी की तरफ से अपील किये जाने के बाद उनकी संख्या में थोड़ी कमी आई है। रक्तचाप में गिरावट के बाद करुणानिधि को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।