सेंचुरियन। पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर को शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीवी अंपायर जोएल विल्सन द्वारा दिये गये विवादास्पद फैसले पर असहमति दिखाने के लिये अधिकारिक चेतावनी दी गयी और उन पर एक डिमैरिट अंक जुर्माना लगाया गया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच के बाद बयान जारी कर इसकी घोषणा की जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
बयान के अनुसार, ‘‘यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान नौंवे ओवर में हुई जब टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने डीन एल्गर के पक्ष में फैसला दिया तब आर्थर टीवी अंपायर के कमरे में घुसे और उन्होंने विल्सन के फैसले पर असहमति जतायी और फिर वो सवाल पूछने लगे और तेजी से कमरे से बाहर निकल गये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैच के बाद पाकिस्तानी कोच ने इस अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा लगाये गये जुर्माने को स्वीकार कर लिया। इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’