तीसरे टेस्ट मैच में चमके जसप्रीत बुमराह

मेलबर्न। भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सुबह के सत्र में चार झटके दिये जिससे लंच तक उसका स्कोर चार विकेट पर 89 रन हो गया। लंच के समय ट्रेविस हेड 18 रन पर खेल रहे थे। आस्ट्रेलिया ने लंच से ठीक पहले शॉन मार्श (19) का विकेट गंवाया। आस्ट्रेलिया अभी भारत से 354 रन पीछे है। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 443 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

आस्ट्रेलिया ने सुबह बिना किसी नुकसान के आठ रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन इशांत शर्मा (32 रन देकर एक) और जसप्रीत बुमराह (28 रन देकर दो) ने अपनी शानदार लाइन और लेंथ से उसके बल्लेबाजों के लिये मुश्किलें पैदा कर दी। आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनायी लेकिन उनका यह दांव उलटा पड़ गया। इशांत ने दिन के पांचवें ओवर में आरोन फिंच (आठ) को मिडविकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया। हवा में खेले गये किसी शाट को कैच में बदलने के लिये क्षेत्ररक्षक को उस जगह पर खड़ा किया गया था और भारत की यह रणनीति कारगर साबित हुई।

इसके चार ओवर बाद मार्कस हैरिस (22) का अपने पुल पर नियंत्रण नहीं रहा और उन्होंने फाइन लेग क्षेत्ररक्षक को कैच थमा दिया। बुमराह का यह दिन का पहला विकेट था। भारत ने इसके बाद दबाव बना दिया। करीबी क्षेत्ररक्षण सजाया गया और रविंद्र जडेजा (19 रन देकर एक) को आक्रमण पर लगा दिया गया। बायें हाथ के इस स्पिनर ने बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये आफ स्टंप के बाहर बनी खुरदुरी जगह का फायदा उठाकर बल्लेबाजों के लिये परेशानियां खड़ी की। जडेजा की इस रणनीति का शिकार उस्मान ख्वाजा (21) बने जिन्होंने शार्ट लेग पर कैच थमाया। इससे स्कोर तीन विकेट पर 53 रन हो गया।

शान मार्श और हेड ने चौथे विकेट के लिये 36 रन जोड़कर टीम को इन झटकों से उबारने की कोशिश की। उन्होंने जडेजा के खिलाफ फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया। लेकिन लंच से ठीक पहले बुमराह की यार्कर का शान मार्श के पास कोई जवाब नहीं था जिस पर वह पगबाधा आउट हो गये। भारत ने पहले दो दिन तक बल्लेबाजी की तथा चेतेश्वर पुजारा (106) के शतक तथा कप्तान विराट कोहली (82), अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) के अर्धशतकों से सात विकेट पर 443 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट 31 से जीता जबकि आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर श्रृंखला को बराबर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *