बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में खेलने के लिए उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम का चयन किया जाना है। टीम चयन की जिम्मेदारी यूसीसीसी के मैनेजर लोजिस्टिक अमित पांडे को दी गई है। 24 अक्टूबर सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में पंजीकरण प्रक्रिया रखी गई। इसमें 122 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया।
ट्रायल प्रक्रिया में 119 खिलाड़ी शामिल हुए। क्रिकेट सूत्रों के मुताबिक ट्रायल के बाद 83 खिलाडिय़ों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अन्य 36 खिलाड़ियों को कैंप के लिए चुना गया है।
भुवनेश्वर में वीनू माकंड ट्रॉफी खेलकर दून लौटी उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम का जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उत्तराखंड अंडर-19 टीम के समन्वयक दिव्य नौटियाल व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पहली बार बीसीसीआइ के टूर्नामेंट में वीनू माकंड ट्राफी में हिस्सा लिया है। भुवनेश्वर में आयोजित सभी मैचों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि बारिश के कारण उत्तराखंड के दो मैच रद्द हुए।
इसकी वजह से टीम प्वाइंट टेबल में पिछड़ गई और क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई। प्वांइट टेबल में उत्तराखंड टीम 24 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी के सदस्य दिव्य नौटियाल ने बताया कि बीसीसीआइ के टूर्नामेंट में पहली बार खेलने उतरी टीम के सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।